
Akshay Tritiya
वाराणसी. वैशाख में पड़ने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया जिसे हम अक्षय तृतीया भी कहते हैं। अक्षय का अर्थ है जिसका क्षय न हो और सदा स्थायी रहे। इसे सौभाग्य सिद्धि दिवस भी कहा जाता है। इस बार यह त्योहार 18 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन विवाह और शुभकार्य के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है तथा सभी शुभ कार्य किए जाते हैं। 11 साल बाद अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। इस दिन मांगलिक कार्य का विशेष लाभ मिलेगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, अक्षय तृतीया, दशहरा तथा दीवाली।
इस दिन सोना खरीदने से घर आएंगी लक्ष्मी
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर इसे शुभ मुहूर्त में खरीदा जाय तो इसका असर चमत्कारी होता है।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
सोना तथा अन्य गृहोपयोगी सामान खरीदने का शुभ समय 8 मई , रविवार की सायं 6 बजे से लेकर अगले दिन सोमवार दोपहर 3 बजे तक रहेगा। 9 मई को पूजा का मुहूर्त प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बज कर 16 मिनट बजे तक रहेगा।
इस दिन मनाते है शिभभक्त परशुराम का जयंती
यह तिथि भगवान परशुराम जी का जन्मदिन होने के कारण परशुराम तिथि और चिरंजीवी तिथि भी कहलाती है। त्रेता युग का आरंभ भी इसी तिथि से माना गया है, अत: इसे युगादितिथि भी कहा गया है। 8 मई, रविवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया सायं 5 बजकर 51 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और अगले दिन 9 मई, सोमवार को दोपहर 2 बजकर 53 मिनट तक रहेगी।
इस दिन इन चीजों की भी खरीददारी है शुभ
शुक्र ग्रह, सुख सुविधा एवं ऐश्वर्य का प्रतीक है। इस दिन गृहोपयोगी सामान भी खरीदा जा सकता है। विलासिता , श्रृंगार, भवन के नवीनीकरण से संबंधित वस्तुएं घर में लाना शुभ माना गया है। वाहन का क्रय बिना कोई मुहूर्त देखे अक्षय तृतीया पर किया जा सकता है।
Published on:
04 Apr 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
