10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल भी उमड़ी भीड़, इन सुरक्षा इंतजामों के साथ होगी यात्रा

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से पहला जत्था रवाना

2 min read
Google source verification
Amarnath Yatra

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल भी उमड़ी भीड़, इन सुरक्षा इंतजामों के साथ होगी यात्रा

रायपुर. जम्मू से बुधवार को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर के लिए रवाना हो गया। वहीं छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। रायपुर स्टेशन से बाबा बर्फानी के जयकारे के बीच छत्तीसगढ़ के सभी तीर्थयात्री ट्रेन से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए। यह जत्था बर्फानी वाले बाबा का दर्शन कर 6 जुलाई को वापस लौटेगा। जत्थे में महिला, पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं।

रायपुर बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी महेश पांडेय ने स्टेशन पहुंच कर सभी तीर्थ यात्रियों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि 60 दिनों तक बर्फानी वाले बाबा का पट दर्शन के लिए खुला रहेगा। राजधानी से हर साल श्रद्धालु भोले बाबा के दरबार में पहुंच कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। उसी के तहत पहला जत्था गंगा प्रसाद यादव के नेतृत्व में दो सप्ताह के तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ।

छत्तीसगढ़ से रवाना हुए इस जत्थे में अमरनाथ यात्रा समिति के गंगा प्रसाद यादव, महेश यादव, विजय यादव, सत्य प्रसाद यादव, नारायण यादव, नारायण प्रसाद वर्मा, संदीप कुमार नायक, रतन यादव, निधि यादव, अनसूया नागरचु, राहुल शर्मा,श्रीराम शर्मा, नवीन शर्मा, लव कुश सोनी, मनीष सिंह, प्रशांत कश्यप सहित 20 तीर्थयात्री शामिल हैं।

पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले को मद्देनजर इस साल सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खबर के अनुसार घाटी में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के कारण अमरनाथ यात्रा के कारण सैनिक और पुलिस सुरक्षा बल के करीब 1 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात है। पिछले साल हुए आतंकी में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे। इसीलिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। इसके अलावा घाटियों पर करीब 20 हजार सीआरपीएफ के जवान उपस्थित होंगे, साथ ही आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर गाडि़यों की जांच की जाएगी।