
पीएम वाले बयान पर CM बघेल ने किया पलटवार
रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजस्थान में चुनावी सभा करने पहुंचे है। राजस्थान रवाना होने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम बघेल ने शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है“ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने बेटे के बारे में सोच रहे है। उनके बेटे में कौन सी योग्यता है जिसे उन्होंने BCCI सचिव बना कर रखा है। अमित शाह पहले अपने बेटे के बारे में बताइए कि उसमें कौन सी योग्याता है।
रमन सिंह 15 सीटों पर ही सिमट जाएंगे
वहीं सीएम बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी तब वे 52 सीट के ऊपर नहीं गए। अब कहां से 55 सीट आ जाएगा? वे ये सब अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। आने वाले परिणाम में पता चल जाएगा कि वे 15 सीट से आगे बढ़ रहे हैं या नहीं।"
Published on:
23 Nov 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
