14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: आ गया एक और तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ, अगले एक सप्ताह तक नहीं मिलेगी राहत, पूर्वानुमान जारी

CG Weather Update: यह हाल प्रदेश की राजधानी के अलावा दुर्ग, बिलासपुर में है। इधर सरगुजा व बस्तर संभाग में मौसम सामान्य है। वहीं कुछ एक इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई है..

less than 1 minute read
Google source verification
weather.jpg

cg weather Update: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच एक बार फिर नए पश्चिमी विभोभ की एंट्री होने से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मौसम में इसका ज्यादा असर नहीं रहेगा। एक दो जिलों में बारिश और तूफान के आसार है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ में Vande Bharat Express ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी

छाए रहे बादल
बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बावजूद तापमान में कमी नहीं हो रही है। दोपहर में तीखी धूप और शाम होते ही उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। यह हाल प्रदेश की राजधानी के अलावा दुर्ग, बिलासपुर में है। इधर सरगुजा व बस्तर संभाग में मौसम सामान्य है। वहीं कुछ एक इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं अगले 6 दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं है।


यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ में Vande Bharat Express ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी, सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी

मौसम विभाग ने दी यह जानकारी

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 74 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, इसके प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल यानी 5 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद 6 मार्च को प्रदेश के मध्य भाग में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बन रही है।