
CG Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़वासियों को सांसद संतोष पांडेय ने बड़ी खुशखबरी दी है। सांसद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव डोंगरगढ़ भी रहेगा। (Vande Bharat Express dongargarh ) बता दें कि अब तक वंदेभारत का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही होता था। डोंगरगढ़ स्टेशन में ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद पांडेय ने रेल मंत्री अश्वनी वैषणव को पत्र लिखकर मांग की थी, जिसके बाद मुहर लगाते हुए ठहराव की मंजूरी दी है।
बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। दर्शन के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बलिक दूसरे राज्य के लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद पांडेय ने मंत्री को पत्र लिखकर इन स्थितियों से अवगत कराया। वहीं पत्र मिलने के बाद मंत्री अश्वनी वैषणव ने डोगरगढ़ में वंदेभारत ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी।
अब रेल मंत्रालय का प्राप्त होने के बाद सांसद पांडेय ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं दी है। सांसद ने बताया है कि गत माह संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मां बम्लेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए निरंतर निवेदन किया था।
Published on:
04 Mar 2024 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
