ASP Akash Rao Giripunje: शहीद एएसपी आकाश राव का शव आज मंगलवार की सुबह महादेव घाट मुक्तिधाम पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सुबह 9 बजे माना बटालियन लाया गया था, जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई। बता दें कि नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
उनकी खुशमिजाजी, मिलनसार और मुस्कुराता चेहरा लोगों को रुला गया। सोमवार सुबह उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही शहर शोक में डूब गया। उनके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद से पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।