CG News: त्योहारी सीजन में ATM बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग
रायपुरPublished: Nov 09, 2023 10:33:48 am
CG News: शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें ग्राहकों के लिए परेशानी बनने लगे हैं।


CG News: त्योहारी सीजन में एटीएम बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग
रायपुर। CG News: शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें ग्राहकों के लिए परेशानी बनने लगे हैं। कोई बंद तो कोई राशि नहीं होने तो कुछ तकनीकी खराबी के कारण अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को अलग-अलग एटीएम पर भटकना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में नकदी लेन-देन करने के लिए परेशानी और बढ़ गई है। बैंकर्स को काॅल करने पर वे आनलाइन सुविधा का उपयोग करने की बात कहकर टाल देते हैं। बतादें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ ने सभी लीड बैंकर्स की बैठक लेकर एटीएम मशीनें दुरुस्त करने को निर्देश दिया था।