8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCC चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की हो रही कोशिश, डिप्टी CM विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात? जानिए

CG Politics News: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है। कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_vs_congress.jpg

Vijay Sharma On Deepak Baij: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है। कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के समय भी लेन देन का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, पर ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर दीपक बैज को टारगेट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास इस समय विश्वसनीयता का संकट है। उन्होंने पहले जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया। अब राहुल गांधी कुछ भी कहें लोग मानने वाले नहीं हैं। इन्होंने वादा निभाया नहीं इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया।

यह भी पढ़े: CG Elections 2024: इन जगहों पर नक्सली कर सकते है खूनखराबा, यहां चुनाव होंगे सुबह 7 से दोपहर 3 तक

Deputy CM Vijay Sharma attacked Deepak Baij: उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, जो महादेव ऐप के नाम से बहुत से परिवारों को बर्बाद कर पैसे खाए हों, जो कोयले की दलाली करके पैसा खाए हो, जो शराब में फर्जी होलोग्राम लगाकर शराब के पैसे खाए हों, जिन्होंने राजनांदगांव से विभिन्न संस्थाओं को बाहर कर दिया हो, जिन्होंने वोट के नाम पर जिले का प्रस्ताव रखा हो, ऐसे व्यक्ति को पूरे क्षेत्र में कोई भी स्वीकार करने वाला नहीं है।

यह भी पढ़े: Election 2024: बिना पैसे के ऐसे लड़ते हैं चुनाव, नहीं समझे तो पूछिए समोसे वाले बाबा से...