29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन आवेदन का अप्रूवल 15 दिन से पेंडिंग, नए आयुष्मान कार्ड न बनने से इमरजेंसी में इलाज करवाने वालों की कट रही जेब

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Scheme) के तहत बीपीएल कार्डधारियों को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है। सर्वर डाउन रहने के कारण पिछले 15 दिन से कार्ड नहीं बन रहे हैं। इससे इमरजेंसी में इलाज कराने वालों की जेब कट रही है।

2 min read
Google source verification
 आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड

Ayushman Bharat Scheme: प्रदेश में आयुष्मान कार्ड पिछले 15 दिन से नहीं बन पा रहे हैं। योजना का ऑनलाइन आवेदन तो भरा जा रहा है, लेकिन आवेदन को एप्रूवल ही नहीं मिल रहा है। इससे इमरजेंसी में इलाज कराने वालों की जेब कट रही है। पात्र होने के बाद भी उन्हें योजना(Ayushman Bharat Scheme) का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है। सर्वर डाउन रहने के कारण पिछले 15 दिन से कार्ड नहीं बन रहे हैं। जिले के सीएससी व अस्पतालों में काफी संख्या में लोग अपना आयुष्मान कार्ड(Ayushman Bharat Scheme) बनवाने के लिए पहुंचते हैं।

आवेदन भरने के बाद एप्रूवल नहीं मिलने से लोग निराश होकर बैरंग लौट रहे हैं। बता दें कि 1 करोड़ 60 लाख 25 हजार 709 कार्ड अब तक जारी किए जा चुके हैं। अब नए कार्ड बनाने वालों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से एप्रूवल नहीं मिल रहा है। जबकि योजना(Ayushman Bharat Scheme) में इमरजेंसी में भर्ती मरीज का कार्ड प्राथमिकता से बनाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का कॉलेज एसोसिएशन की याचिका पर बड़ा फैसला, बीएड, डीएलएड, बीएससी एग्रीकल्चर व हार्टिकल्चर की भी काउंसिलिंग के दिए निर्देश

हर माह निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना(Ayushman Bharat Scheme) का लाभ नहीं देने और मरीजों से अधिक राशि वसूलने की 20 से अधिक लिखित व मौखिक शिकायतें सामने आती हैं। अन्य जिलों में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है। खुद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 21 नवंबर के बाद जो आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, उनसे इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे कारण है कि यह कार्ड भुगतान के दौरान ब्लॉक भी नहीं हो रहे हैं। इसकी शिकायत नेशनल हेल्थ एजेंसी को भेजी गई है।

104 हेल्पलाइन में फोन करने पर भी नहीं मिल रही है सुविधा
प्रदेश में खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (आयुष्मान भारत योजना) में इलाज नहीं मिलने या कार्ड नहीं बन पाने की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया है। लोगों द्वारा इस नंबर पर फोन कर कार्ड एप्रूवल नहीं होने व नहीं बनने की शिकायत भी करने पर कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने कहा, यह असुविधा लगातार नहीं है, कभी-कभी आ रही है। इसकी शिकायत मिली है। यह सॉफ्टवेयर की समस्या है। इस संबंध में नेशनल हैल्थ एजेंसी को जानकारी भेजी गई है।