
Treatment is not being done in Ayushman scheme
रायपुर। आयुष्मान के पोर्टल (Ayushman Bharat portal) में पिछले छह माह से गड़बड़ी है। मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत गंभीर मरीजों को हो रही है। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat card ) से भुगतान नहीं होने के कारण मरीजों को अपने पैसे से इलाज कराना पड़ा रहा है।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों को छुट्टी देने और अस्पतालों के भुगतान की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में कर्मचारियों और दवाइयों के भुगतान रोक दिए गए हैं। इसी दिक्कतों को दूर करने के लिए एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर छत्तीसगढ़ चैप्टर ने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी नई दिल्ली को पत्र लिखा है।
ये तकनीकी दिक्कत
पत्र में बताया गया है कि नए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के एनरोलमेंट के समय उनका डाटा सेतु पोर्टल में अपलोड तो हो जाता है, लेकिन पोर्टल की गति अत्यंत धीमी होने के कारण अप्रूवल नहीं मिल रहा है। इस दौरान पोर्टल पर उनका स्टेटस ’’पेंडिंग फॉर अप्रूवल’’ ही दर्शाता है। समय पर आयुष्मान कार्ड नहीं बनने की वजह से गंभीर और तुरंत इलाज चाहने वाले मरीजों को अपने पैसों से अस्पताल में इलाज करवाना पड़ रहा है।
Published on:
11 Dec 2022 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
