
FIR against former CM Bhupesh Baghel: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ EOW ने एफआईआर दर्ज किया है। इओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा ऐप के प्रोटेक्शन के लिए 508 करोड़ रुपए लेने के मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ 7 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। इस पर भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा कर अपनी बात रखी।
पूर्व सीएम बघेल ने एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है। आगे कहा कि महादेव एप मामले में ईओडब्लू ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें मेरा भी नाम है। एफआईआर की कापी में 4 मार्च की तारीख दर्ज है और यह 17 तारीख को प्रकाशित हुई। नियमों के मुताबिक एफआईआर की कापी को तुरंत बेवसाइट में डाला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
मैंने इसे खत्म करने कड़े कानून बनाए
भूपेश बघेल ने बताया कि जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हमारी सरकार ने हर तरीके से इस पर पाबंदी लगाने की कोशिश की। लेकिन आज बीजेपी की सरकार आ चुकी है डबल इंजन की सरकार है फिर भी महादेव एप मोदी की गारंटी और साय सरकार में महादेव साय-साय चल रहा है। अब चुनाव की घोषणा होने के बाद एफआईआर दर्ज कर हमे डरानी चाहती है। फिलहाल हम डरने वाले नहीं। राजनांदगांव समेत सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी।
7 धाराओं के केस दर्ज
बता दें कि इओडब्ल्यू ने महादेव ऐप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया हैं। इस एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है।
Published on:
17 Mar 2024 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
