19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी! बस्तर ओलंपिक के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ी, अब खिलाड़ी इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Bastar Olympics 2024: राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर से बस्तर ओलंपिक की शुरुवात होगी। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। इस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पं​जीयन करवाना अनिवार्य है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bastar Olympics 2024

Bastar Olympics 2024: आदिवासी और नक्सलप्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के जरिए मुख्यधारा से जोडऩे के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 1 नवंबर से पूरे बस्तर संभाग में विकासखंड स्तर से शुरू होगा। इस आयोजन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब खिलाड़ी 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इससे पहले ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित थी।

पंजीयन की तिथि बढ़ाने का निर्णय रविवार को बस्तर में खेल विभाग की संचालक तनुजा सलाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। अब तक 83 हजार से अधिक खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन करा चुके। अब खिलाड़ी 25 अक्टूबर तक बस्तर संभाग के सभी समस्त जनपद व नगर पंचायत/पालिका एवं विकासखंड शिक्षा व जिला खेल अधिकारी कार्यालयों में ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए इस तारीख से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी डिटेल्स..

तीन चरणों में आयोजन

विकासखंड स्तर आयोजन: 1 से 10 नवंबर, समस्त 32 विकासखंडों में 1 दिवसीय

जिला स्तरीय आयोजन: 10 से 22 नवंबर, 2 दिवसीय, समस्त जिला मुख्यालयों में

संभाग स्तरीय: 25 से 30 नवंबर, 3 दिवसीय, प्रियदर्शनी स्टेडियम परिसर, जगदलपुर, बस्तर