23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी में ब्रांडेड कंपनी का डलवा रहे इंजन ऑयल रहें अलर्ट, बाजार में बिक रहा है नकली लुब्रिकेंट

आप अपने वाहन में केवल किसी नामी और प्रतिष्ठित कंपनी का नाम देखकर ही इंजन ऑयल डलवा रहे हैं, तो एक बार जांच-परख लें। राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली ऑयल बेचा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
fake_engine_oil.jpg

गाड़ी में ब्रांडेड कंपनी का डलवा रहे इंजन ऑयल रहें अलर्ट, बाजार में बिक रहा है नकली लुब्रिकेंट

रायपुर. आप अपने वाहन में केवल किसी नामी और प्रतिष्ठित कंपनी का नाम देखकर ही इंजन ऑयल (Engine Oil) डलवा रहे हैं, तो एक बार जांच-परख लें। राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली ऑयल (Fake Engine Oil) बेचा जा रहा है। माना इलाके में सर्वो के नाम से नकली ऑयल बेचने वाले एक बड़े डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1500 लीटर से ज्यादा नकली सर्वो ऑयल मिला है।

गौरतलब है कि आरोपी का भाई भी पिछले साल खमतराई इलाके में नकली ऑयल (Duplicate Engine Oil) बेचते पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक सदाणी दरबार के पास शिवशक्ति ल्यूब्रीकेंट के नाम से रोहित पिंजवानी की दुकान है। रोहित इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का ऑथराइज्ड डीलर है। कंपनी की ओर से विनोद कुमार तिवारी और उनकी टीम को पिछले कुछ दिनों से इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रोडक्ट सर्वो इंजन ऑयल नकली बेचा जा रहा है। इसकी जांच करने के लिए कंपनी की टीम गुरुवार को रायपुर पहुंची।

इसके बाद माना पुलिस की मदद से रोहित के गोदाम में दबिश दी। गोदाम में सर्वो इंजन ऑयल 1 से लेकर 15 लीटर तक वाले केन और छोटे-छोटे पाउच में मिले। इन ऑयलों का कंपनी की असली ऑयल से मिलान किया गया। इससे रोहित के गोदाम में मिले ऑयल अलग मिले। यह नकली ऑयल था, जो हुबहू असली ऑयल की तरह था। इसमें स्टीकर, कलर के अलावा कंपनी का लोगो भी मिलता-जुलता बनाया गया था। पुलिस ने पूरा नकली माल जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: कृषि अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, मुफ्त में कीटनाशक दुकान के लाइसेंस के लिए घूस लेने का आरोप

1500 लीटर से अधिक मिला
गोदाम में सर्वो इंजन ऑयल के 900 एमएल वाले 20 डब्बे का 67 कार्टून, 26 लीटर वाले 10 डब्बे, 40 एमएल वाले 3 कार्टून, जिसमें एक कार्टून में 300 पाउच रखा था। इस तरह कुल 1502 लीटर नकली इंजन ऑयल बरामद हुआ है। मार्केट में इसकी कीमत 4 लाख 52 हजार 360 रुपए है। इंडियन ऑयल के डीलर रोहित पिंजवानी के खिलाफ माना पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 व 65 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली से आता है पूरा माल
पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि उसके पास दिल्ली से पूरा माल आता है। फिर इसे छोटे कारोबारियों में बेच देता था। उल्लेखनीय है कि सर्वो इंजन ऑयल इंडियन ऑयल का माना हुआ ब्रांड है। अधिकांश लोग अपने वाहनों में इसका प्रयोग करते हैं।

पिछले साल भाई भी हुआ था गिरफ्तार
आरोपी रोहित का भाई राकेश पिंजवानी भी पिछले साल नकली ऑयल बनाते पकड़ा गया था। खमतराई इलाके में उसके बड़े गोदाम का खुलासा हुआ था, जिसमें वह नकली ऑयल बनाता था। खमतराई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अब उसका भाई रोहित भी पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: शादी के दौरान बड़ा हादसा: दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान टूटा क्रेन, 12 फीट से नीचे गिरे, देखिए वीडियो

ऐसे बनता है नकली ऑयल
मैकेनिक और सर्विसिंग सेंटर वाले वाहनों का जला हुआ ऑयल रखते हैं। फिर इसे इकट्ठा करके इन कारोबारियों को बेच देते हैं। इन जले हुए ऑयल को दोबारा रिसाइकिल करते हैं। फिर नामी कंपनी के स्टीकर लगाकर बेचते हैं। स्टीकर हुबहू असली ऑयल की तरह लगाते हैं।

ऐसे पहचान कर सकते हैं (विनोद कुमारी तिवारी, इन्वेस्टीगेशन अधिकारी, इंडियन ऑयल)
-असली सर्वो इंजन ऑयल के डिब्बे के कलर से नकली ऑयल का कलर कुछ फीका होगा।
-असली ऑयल में कंपनी का लोगो रहता है। नकली ऑयल के डिब्बे में लोगो कुछ अलग रहेगा।
-नकली ऑयल रिसाइकिलिंग ऑयल होने के कारण वाहन के इंजन को खराब करता है। इंजन जल्द धुआं छोड़ेगा। इंजन में बार-बार खराबी आएगी।