28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर, देखिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। शनिवार को एक भी मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है। इससे पहले 3 जनवरी को मृतकों की संख्या शून्य रही थी।

2 min read
Google source verification
corona.jpg

CG Corona Update छत्तीसगढ़ में तेजी से कम हो रहे केस, संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत, इन पांच जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज

रायपुर. Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। शनिवार को एक भी मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है। इससे पहले 3 जनवरी को मृतकों की संख्या शून्य रही थी। हालांकि उस दिन 27 हजार 646 लोगों की जांच में 1942 संक्रमित मिले थे। शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 हजार 963 लोगों के टेस्ट हुए। जिसमें 504 नए मरीज मिले हैं।

इससे साफ है कि अब प्रदेश में संक्रमित एक चौथाई ही रह गए हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के सिर्फ दो जिलों में संक्रमितों की मौत की जानकारी सामने आई थी। जिसमें दुर्ग और बलौदाबाजार में 1-1 मृतक थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में हुई मौतो में से 72 फीसदी ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया था। कुछ लोगों ने सिर्फ एक ही डोज लगवाया था।

यह भी पढ़ें : Viral: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल

तीन जिलों में केस 0 और दो जिलों में एक-एक
रायपुर में संक्रमण की स्थिति 53 रही। सबसे ज्यादा 77 संक्रमित बलौदाबाजार में मिले। बेमेतरा में 44 और दुर्ग में 45 संक्रमितों की पहचान हुई है। दूसरी ओर महासमुंद, सुकमा व कोंडागांव में शून्य संक्रमित मिले। दंतेवाड़ा और गरियाबंद में 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 29 हजार 450 सैंपलों की जांच की। जिसमें 392 मरीज पाए गए। वहीं तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.33 प्रतिशत रही। सबसे अधिक मरीज रायपुर में 41 मरीज मिले।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 53
दुर्ग - 45
राजनांदगांव-13,
बालोद - 05
बेमेतरा - 44
कबीरधाम 25
धमतरी-3,
बलौदा-77
महासमुंद -00
गरियाबंद - 01
बिलासपुर 33
रायगढ़ - 16
कोरबा - 46
जांजगीर - 08
मुंगेली - 07
गौरेला- 02
सरगुजा - 23
कोरिया - 11
सूरजपुर - 34
बलरामपुर - 11
जशपुर - 21
बस्तर - 09
कोंडागांव -00
दंतेवाड़ा - 01
सुकमा 00
कांकेर - 10
नारायणपुर - 02
बीजापुर -04