23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के कैबिनेट मंत्री के बेटों ने दिखाई दबंगई, लाठी-सब्बल लेकर घुस गए किसान के घर, फिर..

गुरुवार को नवागढ़ तहसील के ग्राम कुंवरा के किसान धनेश कुमार कोशले के घर लाठी- सब्बल और फरसा लेकर धावा बोला

2 min read
Google source verification
CG News

BJP के कैबिनेट मंत्री के बेटों ने दिखाई दबंगई, लाठी-सब्बल लेकर घुस गए किसान के घर, फिर..

राजकुमार सोनी@रायपुर. गरीब किसान की जमीन हड़पने के आरोप से आहत पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल के दो बेटों अंजू और दयाशंकर बघेल ने गुरुवार को नवागढ़ तहसील के ग्राम कुंवरा के किसान धनेश कुमार कोशले के घर लाठी- सब्बल और फरसा लेकर धावा बोला। किसान को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना के बाद किसान ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी है।

किसान कोशले ने कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेजी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे अंजू बघेल और दयाशंकर बघेल के साथ मुगुल वल्द केजहा, तारनबाई, शैलबाई, सुशील सहित अन्य कई लोगों ने उसके घर को घेर लिया। सभी घर के सामने लाठी- सब्बल और फरसा लहराते हुए कह रहे थे कि ऐसी जगह ले जाकर मारेंगे कि जहां कोई भी गवाही देने वाला भी नहीं मिलेगा।

कोशले ने शिकायत की एक प्रति पत्रिका को भी मुहैया करवाई। कोशले ने पत्रिका को बताया कि 25 साल पहले उसके पिता समेलाल ने दयालदास बघेल के पिता बसावन बघेल से खसरा नंबर 1326 का एक छोटा सा टुकड़ा (लगभग 75 डिसमिल ) महज 12 हजार रुपए में खरीदा था, लेकिन न तो मंत्री के पिता ने जमीन की रजिस्ट्री की और न ही मंत्री ने कोई रुचि दिखाई। कोशले ने कहा कि मंत्री ने उसे जमीन से बेदखल कर दिया है और अब उसके बेटे गांव के लोगों को भड़काकर मुझे जान से खत्म कर देने के फिराक में हैं।

कोशले ने बताया कि गांव के लोगों ने उसके घर के सामने से निकलने वाले आम रास्ते को भी बंद कर दिया है। इस बारे में मंत्री दयालदास बघेल से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके पीए कृपाराम ने पहले बताया कि वे किसी कार्यक्रम में है। दोबारा फोन करने पर पीए ने कहा- बात नहीं हो पाएगी क्योंकि अब वे दूसरी गाड़ी में हैं और मैं दूसरी गाड़ी में हूं। उनका मोबाइल मेरे पास है।

बेमेतरा कलेक्टर महादेव कांवरे ने बताया कि मैंने अभी किसान कोशले का आवेदन देखा नहीं है। मैं आज दौरे पर था। आवेदन देखकर ही कह पाऊंगा कि मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है। वैसे किसान को कलक्टर को नहीं अपनी सुरक्षा की मांग एसपी से करनी चाहिए थीं।

जांच होगी: एसपी
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक एचआर मनहर ने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मैं भी दौरे में था, कल आवेदन को देखकर जांच करवाऊंगा।