
भाजपा पार्षदों ने खराब सड़क पर बरसते पानी में किया जमकर प्रदर्शन
रायपुर। BJP councilors protested at CM House: गड्ढे में तब्दील शहर की सड़कें और विकास कार्य नहीं होने को लेकर भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को बरसते पानी में जमकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में निगम मुख्यालय से दोपहर में जैसे ही सीएम हाउस के तरफ पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए बढ़े तो पुलिस बल उन्हें रोक लिया। इस दौरान काफी नोकझोंक हुई।
पार्षदों को कालीमाता चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। इससे आक्रोशित पार्षदों ने वहीं धरने पर बैठ गए। रात 8 बजे तक मुख्यमंत्री निवास से किसी जवाबदार अधिकारी को बुलाने की बात पर अड़े रहे। सीएम हाउस से किसी अधिकारी के नहीं आने पर कालीमाता मंदिर में काली मां को ज्ञापन सौंपा।
BJP councilors protested at CM House: भाजपा पार्षदों के मुख्यमंत्री निवास जाने के घोषणा पर कड़ी बैरिकेडिंग की गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे। पुलिस के रोके जाने पर नेता प्रतिपक्ष मीनल ने कड़ा विरोध करते हुए इसे शहर की जनता का अपमान बताया। भाजपा पार्षद अड़े हुए थे कि सीएम हाउस से अधिकारी आएंगे, तभी ज्ञापन देंगे। दो डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी उनसे ज्ञापन लेने के लिए मौजूद थे। परंतु पार्षद दल ने कहा कि उन पर अब कोई भरोसा नहीं रहा। रात 8 बजे कालीमाता को ज्ञापन देकर दो दिनों के अंदर सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की।
50-50 लाख के वादे पर महापौर को घेरा
प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष मीनल ने कहा कि महापौर ने घोषणा किया था कि वार्डो में विकास कार्य कराने के लिए 50-50 लाख दिया जाएगा, लेकिन उस राशि का अब तक अता-पता नहीं हैं। शहर की सड़कें बदहाल हैं। वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। भाजपा पार्षदों (BJP councilors protested at CM House) ने गणेश झांकी निकलने से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की। मीनल चौबे के साथ उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, सूर्यकांत राठौड़, मृत्युंजय दुबे, डॉ. प्रमोद साहू सहित अन्य पार्षद शामिल थे।
Published on:
23 Sept 2023 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
