7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर के पिता को सियासत में उतारने की तैयारी, बीजेपी दे सकती है टिकट

Chhattisgarh assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा सीट से टिकट दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
BJP will give ticket to the father of youth killed in Biranpur violence

भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू

रायपुर। CG assembly election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची में 67 नामों की चर्चा हो रही हैं। जिसमें बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा सीट से टिकट दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

बता दें कि 23 साल के भुवनेश्वर साहू की मौत दो गुटों के विवाद के चलते हो गई थी। दिल्ली में हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय (BJP Hindi News) लिया गया हैं। जिसमें पार्टी के लोगों ने भी ईश्वर साहू से चुनावी तैयारी करने को कह दिया है।

यह भी पढ़े: CM बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से वसूला जा रहा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

ईश्वर साहू ने कही यह बात

टिकट मिलने पर ईश्वर साहू ने कहा कि मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि इतनी बड़ी पार्टी मेरे कंधों पर यह कार्यभार सौंप रही है। अगर पार्टी मुझ पर भरोसा करती है तो मैं पार्टी का सम्मान करता हूं और मैं पार्टी के साथ रहूंगा। बीजेपी पार्टी मेरे हर दुख दर्द में (BJP Hindi News) मेरे साथ रही। बिरनपुर में हुए विवाद में आप सबने देखा की क्या हुआ हैं। मुझे इसलिए भी चुना गया हैं ताकि मेरे बच्चे भुवनेश्वर को न्याय मिले। गांव के लोग हमेशा से मेरे साथ ही हैं।

मुझे सिर्फ चाहिए था 'न्याय'

CG assembly election 2023: जब बिरनपुर हिंसा हुआ था तो प्रदेश सरकार ने मृतक के परिवारवालों को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक युवक को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। जिसको ईश्वर साहू ने ठुकराते हुए कहा कि अधिकारियों ने जबरन स्वीकृति पर हस्ताक्षर ले लिए थे, जबकि मुझे सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए।

यह भी पढ़े: PM Modi In Chhattisgarh : सभा में सीएम और डिप्टी सीएम पर बरसे PM मोदी, बोले- ये लोग नहीं चाहते बस्तर का भला, देखें Video