
CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नामांकन के आखिरी दिन रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से भाजपा प्रत्याशी दुर्गा परसराम साहू ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
नामांकन रैली में हजारों समर्थकों ने शामिल होकर भाजपा की चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया। हाथों में झंडे लेकर दुर्गा परसराम साहू के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी दुर्गा परसराम साहू ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि, लोगों की सेवा ही मेरा संकल्प है, “हमने क्षेत्र के हर गांव में जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभाई है। इस चुनाव में भी लोगों का समर्थन और आशीर्वाद हमें पहले से भी ज्यादा मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास में तेजी आएगी।
नामांकन रैली को संबोधित करते हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में देश और प्रदेश में ऐतिहासिक विकास हो रहा है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है, और यही कारण है कि इस चुनाव में जनता भाजपा पर ही भरोसा जताएगी।
Updated on:
04 Feb 2025 04:29 pm
Published on:
04 Feb 2025 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
