
जोगी कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मदीवारों की पहली सूची
रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लिस्ट जारी कर अपने- अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी (JCCJ Candidate List) कर दी है। बता दें कि जोगी कांग्रेस की पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इन नामों पर लगी मुहर
1. पंडरिया से रवि चंद्रवंशी
2. कवर्धा से सुनील केसरवानी
3. खैरागढ़ से लक्की कंवर नेताम
4. डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती
5. राजनंदगांव से शमशुल आलम
6. डोंगरगांव से मुकेश साहू
7. खुज्जी से विनोद पुराम
8. मोहला-मानपुर से नागेश पुराम
9. कोंडागांव से शंकर नेताम
10. नारायणपुर से बलिराम कचलाम
11. बस्तर से सोनसाय कश्यप
12. जगदलपुर से नवनीत चांद
13. चित्रकोट से भरत कश्यप
14. दंतेवाड़ा से बेला तेलाम
15.बीजापुर से रामधर जुर्री
16. कोंटा से देवेंद्र तेलाम
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।
Published on:
20 Oct 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
