
वीडीओ आत्महत्या मामला: धमकाने वाला सरपंच गिरफ्तार, पिता की तलाश
Chhattisgarh Big Breaking : आबकारी गड़बड़ी में एसीबी ईओडब्लू का एक दर्जन से ज्यादा जगह पर छापेमार कार्रवाई की है। (raipur breaking news) इसमें भाटिया डिस्टलरी, वेतलम डिस्टलरी, रिटायर्ड आईएएस टुटेजा, ढांढ, दास कारोबारी अनवर ढेबर के ठिकानें शामिल है। (breaking news) छापेमार कार्रवाई के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) की संयुक्त टीम सुबह करीब 5 - 6 बजे ही ठिकानों पर पहुंच है थी। (raipur breaking)
Raipur Big Breaking : बता दें की, छापेमार कार्रवाई में एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने 13 ठिकानों पर धावा बोला है। (big breaking) इसके अलावा दस्तावेजों की जांच के लिए यह टीम मुंगेली जिले में भी लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलो में शराब घोटाले में दर्ज लोगों के ठिकानों कार्रवाई की है। (big breaking news) बता दें की, कुछ दिनों पहले ही इस मामले में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, विधायक, निलंबित आईएएस और कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इसमें पूर्व मंत्री अमरजीत बहगत और पूर्व मंत्री, विधायक कवासी लखमा भी शामिल है।
Published on:
25 Feb 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
