8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: पूर्व MLA देवती कर्मा के बंगले में चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, APC घायल

CG Hindi News: पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी हर दिन की तरह आज भी अपने अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे। इस दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई

less than 1 minute read
Google source verification
CG Hindi news, Latest cg news, crime news, congress MLA, Latest hindi news,

CG Hindi news: रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले में हादसा हो गया। गोली चलने से प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। इस घटना में असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्‍त हुई जब असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। सिविल लाइन पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: CG 2nd Phase Voting Live Update: 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत हुआ मतदान, देखें कहां कितना फीसदी पड़ा वोट

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी हर दिन की तरह आज भी अपने अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे। इस दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई। जो सीधे एपीसी रामकुमार दोहरे के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में जा घुसी। गोली की आवाज से बंगले में खलबली मच गई। दौड़कर आए अन्य सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: जो अंग्रेजों से लड़ गए वो नक्सलियों से क्या डरेंगे, यहां वोट डालने वालों में 70 पार सबसे अधिक

आनन-फानन में प्रधान आरक्षक और असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्‍होंने डॉक्टर ने प्रधान आरक्षक की मौत की पुष्टि कर दी। APC रामकुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है।