8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के लिए रिश्तों का खून, पिता की मौत के बाद भाइयों ने हड़प ली बहनों के हिस्से की जमीन, केस दर्ज

Raipur Crime News: पिता की मौत के बाद भाइयों ने साजिश करके अपनी बहनों के हिस्से की जमीन हड़प ली। अपने पिता के नाम से फर्जी वसीयतनामा बनाकर पैत्तृक जमीन को अपने नाम करवा लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Brothers usurped land belonging to sisters, case registered

केस दर्ज

CG Crime News: रायपुर। पिता की मौत के बाद भाइयों ने साजिश करके अपनी बहनों के हिस्से की जमीन हड़प ली। अपने पिता के नाम से फर्जी वसीयतनामा बनाकर पैत्तृक जमीन को अपने नाम करवा लिया था। करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जीवाड़े का पता चलने पर बहनों ने मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े: एकतरफा प्यार में पागल था युवक, महिला ने किया इंकार तो उठाया ये खौफनाक कदम, बच्ची ने खोली पोल

पुलिस के मुताबिक कचना निवासी निर्मला देवांगन के पिता टिकाऊ राम देवांगन की वर्ष 2016 में मौत हो गई थी। उनकी गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक और (cg crime news) विकास नगर में जमीन और मकान था। उनके मौत के बाद निर्मला के भाइयों देवेंद्र देवांगन, जितेंद्र देवांगन और रजत देवांगन ने फर्जी वसीयतनामा बनाकर पूरी संपत्ति आपस में बांट ली।

Raipur crime news: तीनों ने अपने नाम के अलावा चंद्रिका प्रसाद देवांगन, रजत देवांगन और पुरुषोत्तम देवांगन के नाम पर भी पूरी संपत्ति को चढ़ा लिया था। निर्मला और उनकी अन्य बहनों प्रमिला, दीपशिला और संतोषी देवांगन को इसकी जानकारी उस समय हुई, जब उन्होंने संपत्ति की जानकारी मांगी। आरोपियों ने इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में तहसील से दस्तावेज निकालने पर फर्जी वसीयतनामा का पता चला। इसमें मृतक टिकाऊ राम के फर्जी अंगूठे के निशान बनाया गया था। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: इस गांव के हाई स्कूल को मिला हायर सेकेंडरी का दर्जा, अब हो रही शिक्षकों की मारामारी