बूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन, अब स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख की लागत से बन रहा गार्डन
रायपुरPublished: Sep 13, 2023 11:47:40 am
Raipur News: राजधानी के बूढ़ातालाब के पास धरनास्थल अब हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो गया। क्योंकि उस जगह की घेराबंदी करके स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख रुपए की लागत से गार्डन बना रही है। ऐ


बूढ़ातालाब का धरनास्थल बैन
Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी के बूढ़ातालाब के पास धरनास्थल अब हमेशा के लिए प्रतिबंधित हो गया। क्योंकि उस जगह की घेराबंदी करके स्मार्ट सिटी कंपनी 30 लाख रुपए की लागत से गार्डन बना रही है। ऐसे में कलेक्टर का आदेश जो भी हो, अपने अधिकारों के लिए 100 कर्मचारी तक इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। धरनास्थल के सड़क साइड से बाउंड्रीवाल (Raipur News) बनाकर पाथवे, जिम के उपकरण, बैठने के लिए सीटें लगाई जाएगी।