29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर कॉर्पोरेट सेक्टर के खिलाफ बोला हल्ला, दिल्ली में होगा बड़ा सम्मलेन

Raipur News: कॉर्पोरेट सेक्टर की उन कंपनियों जो वितरकों और डीलर्स के माध्यम से अपना कारोबार बढ़ा रही हैं, उनके खिलाफ देश के 15 व्यापारिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।

2 min read
Google source verification
Business organizations protest against corporate sector Raipur

व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर कॉर्पोरेट सेक्टर के खिलाफ बोला हल्ला

रायपुर। Chhattisgarh News: कॉर्पोरेट सेक्टर की उन कंपनियों जो वितरकों और डीलर्स के माध्यम से अपना कारोबार बढ़ा रही हैं, उनके खिलाफ देश के 15 व्यापारिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। आगामी 22 दिसंबर को दिल्ली में इस मुद्दे पर एक विराट व्यापारी सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक राष्ट्रीय बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कैट के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने की। बैठक में फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल ट्रेडर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया ज्वैलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया टायर डीलर्स एसोसिएशन, टॉयस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ऑल इंडिया खाद्य तेल डीलर्स एसोसिएशन, फार्मास्यूटिकल डीलर्स एसोसिएशन सहित हार्डवेयर, रबर प्लास्टिक, कंज्यूमर डयूरेबल्स, स्टेशनरी, खाद्य वस्तुओं, टूर एवं ट्रैवेल्स आदि के व्यापारिक संगठनों के नेता भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े: CG Breaking: कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कॉर्पोरेट सेक्टर के निर्माता अपने उत्पाद बेचने के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स बनाते हैं और उनसे एक एग्रीमेंट करते हैं जो एकतरफ़ा होता है। इसी के ज़रिए कंपनियां अपनी मनमानी करती हैं। इससे व्यापारियों को न केवल बड़ी आर्थिक हानि होती है बल्कि उनका सम्मान भी गिरता है।

सप्लाई चेन को चुस्त-दुरुस्त करने की लड़ाई है

देश में विभिन्न व्यापार वर्गों के लगभग 20 लाख डस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स हैं जो लगभग 4 करोड़ से अधिक रिटेलर्स को सामान देते हैं। वहीं लगभग 4.5 करोड़ अन्य प्रकार के व्यापारी हैं जो सब मिलकर देश के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों की आपूर्ति करते हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अब समय आ गया है कि सबसे बड़ी सप्लाई चेन को चुस्त दुरुस्त किया जाए।

यह भी पढ़े: पुलिस सक्रिय: क्राइम कंट्रोल के लिए दिन में बैंकों पर नजर, रात में पैदल गश्त


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग