
cg crime
CG Crime: टिकरापारा इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया। इससे 6 दोपहिया सहित 7 वाहन जलकर खाक हो गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में पड़ोस के ही किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक आरडीए कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की रात ग्राउंड फ्लोर में खड़ी वाहनों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
इससे एक के बाद एक 6 बाइक में आग लग गई। इसके बाद पास खड़ी एक ऑटो भी उसकी चपेट में आ गई। इससे सभी वाहन जलने लगे। इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले वालों ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। इसके बाद आग को बुझा लिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगाने वाले का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि मोहल्ले के दो लोगों की आपस में लड़ाई हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
Updated on:
02 Dec 2024 11:23 am
Published on:
02 Dec 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
