
CG Accident: ग्राम पंचायत कुसुमकसा के मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 24 वर्षीय रायपुरा निवासी राजेश्वर (राजू) उंद्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राजहरा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
मृतक लोहारा स्थित ग्राम रायपुरा निवासी मोटर साइकिल से दल्लीराजहरा शहीद चौक स्थित अपने घर आ रहा था। दोपहर लगभग एक बजे के आसपास कुसुमकसा के मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता कृष्णा उंद्रा दल्लीराजहरा बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वर्तमान में उनका रहना रायपुरा में हो रहा है। चार भाई और बहनों में मृतक सबसे छोटा पुत्र था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को चिखलाकसा मरच्युरी में पहुंचाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
दल्लीराजहरा के मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है। कच्चे, भानुप्रतापपुर से फाइंस लेकर आने वाले हाइवा वाहन भी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं। दूसरी तरफ गिधली प्लांट, रायपुर से भी फाइंस लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। इन वाहनों को बायपास सड़क पर चलाने की मांग हो रही है।
Updated on:
31 Oct 2024 02:42 pm
Published on:
31 Oct 2024 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
