
E-Commerce Companies: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी सहित अन्य व्यापारिक नेताओं ने अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दी जा रही अत्यधिक छूट की कड़ी आलोचना की है। कैट का आरोप है कि इन कंपनियों की छूट नीतियां देश के खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचा रही हैं और छोटे व्यापारियों को व्यापार से बाहर करने की साजिश है।
कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अमेजन मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75% तक की छूट दे रहा है, जिससे बाजार की प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो रही है।
कैट के अनुसार, यह नीतियां भारत के व्यापारिक कानूनों और नियमों की अवहेलना है, जिनसे छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। कैट ने सरकार से आग्रह किया है कि इन कंपनियों के त्योहारी बिक्री अभियानों को रोका जाए और खुदरा व्यापार क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएं।
Updated on:
23 Sept 2024 04:34 pm
Published on:
23 Sept 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
