18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E-Commerce: अमेजन व ई-कॉमर्स कंपनियों पर कैट ने सख्त रुख अपनाया, लगाया ये आरोप…

E-Commerce: कैट का आरोप है कि इन कंपनियों की छूट नीतियां देश के खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचा रही हैं और छोटे व्यापारियों को व्यापार से बाहर करने की साजिश है।

less than 1 minute read
Google source verification
E-Commerce

E-Commerce Companies: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी सहित अन्य व्यापारिक नेताओं ने अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दी जा रही अत्यधिक छूट की कड़ी आलोचना की है। कैट का आरोप है कि इन कंपनियों की छूट नीतियां देश के खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचा रही हैं और छोटे व्यापारियों को व्यापार से बाहर करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें: CG Cement Price: प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ने पर सांसद ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, कहा- कंपनियों ने कार्टल बनाकर बढ़ाए दाम

कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अमेजन मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75% तक की छूट दे रहा है, जिससे बाजार की प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो रही है।

कैट के अनुसार, यह नीतियां भारत के व्यापारिक कानूनों और नियमों की अवहेलना है, जिनसे छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। कैट ने सरकार से आग्रह किया है कि इन कंपनियों के त्योहारी बिक्री अभियानों को रोका जाए और खुदरा व्यापार क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएं।