30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI Raid In GST Office: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा, तलाशी में दस्तावेजों का जखीरा जब्त

CBI Raid In GST Office: रायपुर सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में सीबीआई ने छापेमारी छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों पर रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी।

2 min read
Google source verification
CBI Raid In GST Office: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा, तलाशी में दस्तावेजों का जखीरा जब्त

CBI Raid In GST Office: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने टिकरापारा स्थित सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में शुक्रवार की शाम 6.45 को छापामारा। यह कार्रवाई जीएसटी के इंफोर्समेंट विंग (प्रिवेन्टिव शाखा) में की गई है। सीबीआई की टीम जीएसटी दफ्तर में दस्तावेजों और फाइलों की जांच कर संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

CBI Raid In GST Office: कारोबारियों से दुर्व्यवहार करने की मिली थी शिकायत

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दो कारोबारियों से अनियमितता को लेकर सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने 7 लाख रुपए लिए गए थे। साथ ही कारोबारियों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक पल्लव परगनिया तथा आशीष पाठक को निलंबित किया गया था। वहीं लेनदेन कर जीएसटी का प्रकरणों का निराकरण करने की शिकायत कारोबारियों द्वारा वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री ओ.पी. चौधरी से की गई थी।

मंत्री ने उक्त शिकायत सेंट्रल जीएसटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजकर ब्यौरा दिया था। इस इनपुट के आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है। हालांकि छापेमारी में क्या मिला इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, दस्तावेजों को जब्त कर विभागीय अधिकारियों से पूछताछ कर बयान लिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: डाक विभाग के दो अफसर 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत के बाद सीबीआई की एंट्री

रिश्वत लेने के मामले में जिन दो अफसरों को निलंबित किया गया है। उसके पहले भी सेंट्रल जीएसटी के कुछ अफसरों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। लेनदेन कर प्रकरणों का निराकरण करने और जांच के लिए परेशान करने को लेकर भी अक्सर विवाद हो रहा था। जिसके चलते कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

छापेमारी विंग में छापा

CBI Raid In GST Office: सेंट्रल जीएसटी के छापेमारी विंग में सीबीआई की टीम द्वारा छापा मारने की सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी और विभागीय कर्मचारी पूरे मामले में अनभिज्ञता जता रहे है। जबकि सीबीआई की टीम दफ्तर बंद होने के बाद भी देररात तक अफसरों से पूछताछ कर रही है।