17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Berojgari Bhatta : बेरोजगारों के लिए आई एक और अच्छी खबर, CM बघेल ने कही ये बात, ऐसे होगा फायदा

CG Berojgari Bhatta : इसकी पहली किस्त मई में जारी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक सर्वे की शुरुआत होगी। इसके लिए करीब 18 सवाल तैयार किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।

2 min read
Google source verification
cm_bhupeh_alan_news_1.jpg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। CG Berojgari Bhatta : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की शुरुआत आज से हो जाएगी। इसमें पात्र शिक्षित युवा बेरोजगारों को 2500 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता (CG Berojgari Bhatta ) दिया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बयान दिया है। सीएम ने कहा, प्रदेश में आज से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता लागू कर दिया गया है। जो पात्र हैं वे 30 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं। हम बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी आयोजित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भत्ता के आवेदन आज से, CM बघेल बोले- इस माह कभी भी करें आवेदन, 1 अप्रैल से ही भत्ता

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट में घोषणा कि पात्र हितग्राही अप्रैल में कभी भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें बेरोजगारी भत्ते का लाभ 1 अप्रैल से ही मिलेगा। इसकी पहली किस्त मई में जारी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक सर्वे की शुरुआत होगी। इसके लिए करीब 18 सवाल तैयार किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें: Video: मैनपाट में भारी ओलावृष्टि, सडक़ पर बिछी सफेद चादर, कार सवार युवाओं ने की मस्ती- देखें वीडियो

पहले एक साल के लिए दिया जाएगा भत्ता
शिक्षित युवाओं को पहले एक साल के लिए भत्ता दिया जाएगा। रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में एक साल और बढ़ाया जाएगा। युवाओं को कम से कम 12वीं पास करना अनिवार्य होगा। प्रदेश के मूल निवासी को ही भत्ता मिलेगा। आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना होना चाहिए। सिर्फ 12वीं पास का एक वर्ष पुराना पंजीयन मान्य होगा।

यह भी पढ़ें: PM SHRI Scheme: पीएमश्री योजना से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल, मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें नाम

इस पोर्टल में करना होगा आवेदन

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पात्र युवा वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.पर ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भर सकते है। इसके साथ ही युवाओं की सुविधा के लिए जगह-जगह हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते के पंजीयन के लिए अभी तक कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।