
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत आज से होने जा रही है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा। वहीं, 10वीं की 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी।
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। 10वीं और 12वीें की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियोें को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है।
Published on:
01 Mar 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
