7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Toppers 2024: 10वीं-12वीं के टॉपर्स की बल्ले बल्ले, 10 विद्यार्थियों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के टॉपर्स बच्चों को 1 लाख नगद राशि व 1 लाख दो-पहिया वाहन क्रय के लिए मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
cg board toppers 2024 chhattisgarh board toppers 2024

Chhattisgarh Board Toppers 2024: राज्य सरकार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को 2-2 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। यह राशि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी। इस साल के नतीजों के बाद 10 होनहार विद्यार्थियों को यह राशि दी जाएगी। इसी तहत इन होनहार विद्यार्थियों से मंत्री लखन लाल देवांगन ने फोन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।

यह भी पढ़ें: कांकेर में मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए तीन खूंखार नक्सली, जारी है सर्चिंग अभियान

आचार संहिता खत्म होने पर मिलेगी राशि

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के टॉपर्स बच्चों को 1 लाख नगद राशि व 1 लाख दो-पहिया वाहन क्रय के लिए मिलेंगे। मंत्री ने बताया कि उनके विभाग के द्वारा सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन स्वरुप दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा। यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा।

इनको मिलेगी राशि

कक्षा 10 वीं में मेरिट सूची में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के बच्चे रायगढ़ की बबिता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता व कक्षा 12वीं में मेरिट सूची में आने वाले धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को यह राशि दी जाएगी।