CG News: रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर में भुनेश्वर साहू हत्याकांड को लेकर रायपुर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शुरू से एकतरफा कार्रवाई कर रही है। भुनेश्वर साहू की हत्या के मुख्य आरोपियों को कांग्रेस सरकार संरक्षण देते हुए उन्हें बचाने का काम कर रही है और हिंदू समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे बना रही है। साव के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता व अमित साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
chhattisgarh, raipur, bemetara, biranpur, bharatiya janata party, bhajpa, BJP , congress, inc, sarkar, govt, government, arun sao, kedar nath gupta, amit sahu, false case, hindu, CG Politics