11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education: इस एमएससी कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम होगा 1 जून से, 22 मई से मिलेगा एडमिट कार्ड

CG Education: वेबसाइट पर पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विवि के सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Education - RSU CBS

CG Education: रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) में संचालित पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम के सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 1 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 1604 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए है। जबकि, इस कोर्स में केवल 60 सीटें ही उपलब्ध है। विवि के बेसिक साइंस कोर्स में प्रवेश के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे।

यह भी पढ़ें: NMC News: CG के 5 मेडिकल कॉलेजों ने नहीं मानी एनएमसी गाइडलाइन, लगा एक करोड़ का पेनाल्टी

बेसिक साइंस सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार पूरी प्रवेश परीक्षा विवि कैंपस में ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी 22 मई से प्रवेश पत्र विवि की बेवसाइट में जाकर अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विवि के सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

CG Education: 40 सीटें स्कॉलरशिप वाली, 5000 प्रतिमाह मिलेंगे

इस कोर्स को विवि में अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इस कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण हो रहे छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है, जिसमें प्रवेश लेकर छात्र बीएससी ऑनर्स विथ सब्जेक्ट और संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड एमएससी का पाठ्यक्रम लेकर पढ़ सकता है। यह पूर्णतः आवासीय पाठ्यक्रम है। विवि में 60 सीटें हैं। इसमें 40 स्कॉलरशिप सीटें व 20 पेड सीटें हैं। 40 स्कॉलरशिप में प्रवेश के लिए पात्र छात्रों को 5000 प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें: CG Education News: खुशखबरी! अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की सुविधा