7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education News: खुशखबरी! अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की सुविधा

CG Education News: अब छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे । इसका फायदा उन्हें अपने कॅरियर स्कोप के डायवर्सिफिकेशन में मिलेगा।

2 min read
Google source verification
CG Education News

CG Education News: पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप कर विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तरीय कार्यक्रम पेश करने जा रहा है। विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ टाई-अप का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। आगामी स्तर से छात्र-छात्राएं एक साथ दो डिग्री कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसकी सहायता से अब छात्र छात्राएं अपने कॅरियर स्कोप को डायवर्र्सिफी कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति बंश गोपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय को विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर "युगल डिग्री', "संयुक्त डिग्री" और "दोहरी डिग्री' कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। इस (Education News) पहल में छत्तीसगढ़ का एक मात्र पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय शामिल है जिसे यह प्रतिष्ठित अवसर प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े: CG Snake Bite: घर में सो रहे मां-बेटे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान दोनों की मौत, पसरा मातम

CG Education News: डबल डिग्री के फायदे

अब छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे । इसका फायदा उन्हें अपने कॅरियर स्कोप के डायवर्सिफिकेशन में मिलेगा। विद्यार्थी एक ही समय में दोनों संस्थानों से डिग्री प्राप्त कर सकेंगे जिनमें से एक भारतीय और दूसरा विदेशी होगा। इससे छात्र-छात्राओं के समय की बचत भी होगी। वहीं फॉरेन यूनिवर्सिटीज से डिग्री हासिल करने पर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Bilaspur Education News: छात्रों की सुविधा के आधार पर होगा चुनाव

पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे विश्वविद्यालओं से टाई-अप करेगा जिससे छात्र-छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। उद्धरण के तौर पर अभी पं. सुन्दर लाल शर्मा यूनिवर्सिटी में साल के 10 दिन क्लासेस अटेंड करना जरूरी है। इसी तरह अगर विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी इस तरह की बाध्यता रही तो छात्रों को काफी महंगे खर्च उठाने पड़ सकते हैं। इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर टाई-अप का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़े: CBSE : 9वीं-10वीं में छात्रों को पढ़ने होंगे 3 लैंग्वेज समेत 10 विषय, क्रेडिट सिस्टम भी हुआ लागू…देखिए Update


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग