
चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे ईसीआई के 139 प्रेक्षक
रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र, निष्पक्ष, बाधारहित और पारदर्शी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 139 प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। इनमें 63 सामान्य प्रेक्षक, 33 पुलिस प्रेक्षक और 43 व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इन प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतें कर सकते हैं।
आयोग द्वारा राज्य में पहले चरण के मतदान वाले कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडी मंधारे मोबाइल नम्बर - 7587016521 और कोंडागांव विधानसक्षा क्षेत्र के लिए श्रीबालाजी दिगम्बर मोबाइल नम्बर - 7587016522 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोंडागांव जिले के लिए वाईएस रमेश मोबाइल नम्बर - 7587016523 को पुलिस प्रेक्षक और दिनेश कुमार जांगिड़ मोबाइल नम्बर - 7587016524 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने कबीरधाम जिले के लिए अजय कुमार गुप्ता मोबाइल नम्बर - 7587016529 को सामान्य प्रेक्षक, राजेश खुराना मोबाइल नम्बर - 7587016530 को पुलिस प्रेक्षक और श्री वेंकन्ना तेजवत मोबाइल नम्बर - 7587016481 को व्यय प्रेक्षक बनाया है। ये तीनों प्रेक्षक कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया और कवर्धा की निगरानी करेंगे।
Published on:
01 Nov 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
