24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : भाजपा के सात प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा किया, कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे

CG Election 2023 : दूसरे चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों को रेला लगा रहा है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे

कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे

रायपुर। cg election 2023 : दूसरे चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों को रेला लगा रहा है। आम मतदाताओं के बीच चर्चा में बने रहने के लिए कोई रथ पर सवार होकर, तो कोई बुलेट और रिक्शा व ई-रिक्शा में आकर नामांकन जमा किया।

भाजपा के सात प्रत्याशियों ने एकजुटता दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन जमा किया। कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी, शिव सेना और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी नामांकन जमा किया। अंतिम दिन रायपुर जिले की सात सीटों के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam exam : नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधे... व्यापमं में पूछे गए ऐसे प्रश्न ने उलझाया


भाजपा के सात प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, खुशवंत दास साहेब और इंद्र कुमार साहू अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की फौज लेकर पहले भाजपा एकात्म परिसर कार्यालय पहुंचे। यहां से एक घंटे बाद सातों प्रत्याशी एक गाड़ी में सवार को लेकर समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। वाहन के आगे-पीछे भाजपा कायकर्ताओं की बड़ी संख्या थीं।

कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा

विकास उपाध्याय ने अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन जमा किया। डॉ. शिव कुमार डहरिया और पंकज शर्मा ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी ने मुस्कुराते हुए मिलाए हाथ
नामांकन दाखिल के दौरान भाजपा उत्तर से प्रत्याशी पुरंंदर मिश्रा और कांग्रेस से आरंग प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया कलेक्ट्रेट के पास मिल गए। दोनों ने एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुराते हुए हाथ मिलाए।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की घोषणाओं पर पूर्व सीएम रमन सिंह का तंज,, कहा- ये 40 दिन के मुख्यमंत्री हैं, देखें वीडियो

निर्दलियों ने कराया ताकत का अहसास

नामांकन के अंतिम दिन रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। इस क्षेत्र के अजीत कुकरेजा ने भारी तामझाम के बीच अपना नामांकन जमा किया। इसी क्षेत्र से सावित्री जगत रिक्शा में नामांकन जमा करने पहुंची थीं। दोनों की रैली में काफी भीड़ थीं।


रैली की खास बातें

- धरसींवा प्रत्याशी अनुज शर्मा को पहले कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया गया। किसी ने जब प्रत्याशी होने की जानकारी दी, तो उन्हें अंदर जाने मिला।
- भीड़ इतनी थी कि कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई।
- भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल अपने साथ साधु-संतों को लेकर आए थे।
- बड़े-बड़े मुखौटा पहनकर बाजा बजा रहे ओडिशा के कलाकारों ने सभी का ध्यान खींचा।
- पुरंदर मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
- विकास उपाध्याय बुलेट में सवार को होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।