
CG Election 2023: AIIMS की फैकल्टी ने किया मतदान, प्रीमियम इंस्टीट्यूट में ज्यादातर बच्चे दूसरे राज्यों के
रायपुर। CG Election 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में वैसे तो छुट्टी थी, लेकिन जो फैकल्टी लोकल थी या जिन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वा लिया था उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में वोट डाला। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा विभिन्न राज्यों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इधर, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में भी दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स ज्यादा हैं। लोकल फैकल्टी जिनका नाम मतदाता सूची में था उन्होंने वोट डाला।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में वोटिंग स्पॉट तक जाने के लिए ईवी की व्यवस्था की गई थी। यहां आधे से ज्यादा छात्र छुट्टी पर गए हैं। देश के विभिन्न कोनों के छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं, इस लिहाज से उनके वोटर आईडी नहीं बन पाए थे और उनने वोट नहीं डाला। यही स्थित ट्रिपलआईटी नया रायपुर की रही। वहीं, एम्स रायपुर के प्रोफेसर्स ने भी वोट डाले।
Published on:
18 Nov 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
