
CG Election 2023 : चुनावी मैदान की किलेबंदी को मजबूत करने बनाई रणनीति, दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेता फील्ड में...
रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा और प्रचार-प्रसार शुरू होने के बाद अब दूसरे राज्यों से आई भाजपा की टीम के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और संगठन पदाधिकारी चुनावी मैदान की किलेबंदी को मजबूत करने में जुटे हैं। हर दिन सभी सीटों की रिपोर्ट ली जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों के प्रचार को और धार देने के साथ बूथ स्तर पर मजबूती के लिए रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी के बड़े नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों का पूरा फोकस फिलहाल प्रथम चरण में 20 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर फोकस किया हुआ है। यहां के एक-एक प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर पल-पल की जानकारी ली जा रही है।
बिहार और गुजरात की टीम हर सीट पर तैनात
भाजपा ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अन्य राज्यों की टीमें भी बुलाई है। ये टीम बिहार और गुजरात से आई है। टीम में कोई विधायक हैं, तो कोई भाजपा संगठन में बड़े पद पर आसीन है। इसके अलावा तीन-चार राज्यों में चुनावी ड्यूटी निभा चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। ये सभी 90 सीटों पर तैनात हैं। किसी सीट पर पांच तो किसी सीट पर छह से सात लोगों की टीम तैनात है। ये सभी विधानसभा में दौरा कर जमीनी स्तर की सियासी स्थिति के बार में हर दिन अपने नेताओं को रिपोर्ट दे रहे हैं।
अभी 40 सीटों पर जीत का दावा, दस 10 सीटों पर कड़ी टक्कर
भाजपा सूत्रों के अनुसार विधानसभा सीटों पर तैनात भाजपा की टीम द्वारा भेजी हा रही रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भाजपा 40 सीटें जीत रही है। जबकि 10 सीटों पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है। बाकी सीटों पर कहीं कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत हैं, तो कहीं पर भाजपा प्रत्याशी की स्थिति मजबूत हो रही है।
भितरघातयों पर टीम की पैनी नजर
भाजपा ने चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करने वालों पर विशेष निगाह रखने के लिए स्पेशल टीम गठित की है। जो इन पर कड़ी नजर रख रही है। टीम ऐसे लोगों पर निगाह रखी हैं, जिन लोगों ने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया। इसके बाद प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर विरोध-प्रदर्शन किया था। ऐसे लोगों की एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं।
Updated on:
28 Oct 2023 12:42 pm
Published on:
28 Oct 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
