2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : सोशल मीडिया से घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी, वॉर रूम में जुटे एक्सपर्ट

CG Election 2023 : सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुजर गई। अब 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी...

2 min read
Google source verification
cg_social_media_campaign.jpg

देवेंद्र गोस्वामी. CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनावी रणक्षेत्र सजकर तैयार है। पहले चरण के लिए 20 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर तस्वीर साफ हो गई है कि मुकाबला लगभग भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा है। दूसरे चरण के लिए भी सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुजर गई। अब 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। अभी ज्यादा फोकस बस्तर की 12 सीटों और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर है। यहां 7 नवंबर को मतदान होगा।

भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता जनसभा कर एक साथ बड़ी संख्या में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर भी जनसंपर्क कर रहे हैं, लेकिन इस भीड़ में अपने मतदाता खोजने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ेगा। हर प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन के लिए अलग-अलग टीमें हैं। पार्टी के निर्देशों से तालमेल बिठाकर प्रत्याशी अपनी टीमों को संचालित कर रहे हैं। चुनावी दौरे से लेकर भोजन, आराम समेत हर पहलू का निर्धारण ये टीमें ही कर रही हैं। सभी पार्टियों की कोशिश नए वोटर्स को अपने पक्ष में लाने की है। एक विधानसभा के अंदर ही छोटे-छोटे समूह काम कर रहे हैं जो जाति, काम, पेशे के आधार पर सक्रिय हैं। घोषणा पत्र जारी किए जाने के पहले से ही दोनों प्रमुख पार्टियां सौगातों की बौछार कर रही हैं।

गांवों में वॉल राइटिंग से तो शहरों में झंडे से पटी गलियां

शहरों के मुकाबले ग्रामीणों क्षेत्रों में वॉल राइटिंग ज्यादा दिख रही हैं। सरकारी योजनाओं से लेकर योजनाओं की हकीकत तक दीवारों पर लिखी जा रही है। वहीं कस्बों और शहरों में गलियां झंडे से पट गई हैं। यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि किस पार्टी के समर्थक कहां अधिक हैं। अगर नारों की बात की जाए तो प्रदेश में कांग्रेस की ओर से ‘भूपेश है तो भरोसा है’ ज्यादा सुनने को मिल रहा है। वहीं भाजपा की तरह से अधिकतर जगह ‘अब नई सहिबो, बदल के रहिबो’ का नारा ज्यादा लोकप्रिय है। पहले चरण के लिए प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कम समय मिला है, इस वजह से ज्यादा नयापन अभी देखने को नहीं मिल रहा है। 4 नवंबर के बाद पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल अपने चरम पर होगा।

भाजपा और कांग्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पार्टी वॉर रूम के समानांतर प्रत्याशी भी अपना वॉर रूम संचालित कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर, वीडियो एडिटर, एआई एक्सपर्ट जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया टीम 24 घंटे कंटेंट तैयार करने और उसे सर्कुलेट करने में जुटी है। सबसे ज्यादा जोर रील्स बनाकर वायरल करने पर दिया जा रहा है। अपने पक्ष में मतदाताओं से बात रेकॉर्ड कर क्षेत्र में वायरल किया जा रहा है।

जहां दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, वहां ज्यादा फोकस

भाजपा और कांग्रेस ने राष्ट्रीय और स्थानीय कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इन्हें जातीय, क्षेत्रीय, समुदाय, प्रवासी समीकरण के तहत पूरे गुणा-भाग के बाद ही उतारा जा रहा है। जहां-जहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहां स्टार प्रचारकों की सभा पर पूरा जोर है। इसके लिए तीन-तीन हेलीकॉप्टर किराये पर लिए गए हैं।