
CG Election 2023: हैदराबाद की बैठक से लौटे CM बघेल
रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर महाअधिवेशन के बाद सीडब्ल्यूसी का गठन हुआ और उसके बाद पहली बैठक हैदराबाद में हुई।
बैठक में बहुत सारे मुद्दे पर चर्चा हुई। रविवार को विस्तारित बैठक हुई। इसमें सभी पीसीसी चीफ, सीएलपी लीडर व सेंट्रल एक्शन कमिटी के सदस्यों को (CG Election) बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, हैदराबाद के लिए आज खास दिन है। देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, लेकिन हैदराबाद का पूरा क्षेत्र 17 सितंबर की 1948 को आजाद हुआ था। बड़ा कार्यक्रम हुआ। बैठक की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (CM Bhupesh Baghel) ने अध्यक्षता की और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। पीएम के चेहरे को लेकर कहा, बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई। इसका फैसला गठबंधन करेगा। पार्टी की तरफ से हम लोग शुरू से मांग करते रहे हैं कि राहुल गांधी नेतृत्व करें, लेकिन फैसला तो जो गठबंधन है, वो करेगा।
व्यक्तिगत विचारों का जिक्र न करें
बैठक में चुनावी राज्यों के संबंध में भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने चुनाव से पहले हो रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी से कहा है कि इस प्रकार की बयानबाजी देने से बचे, जिससे की पार्टी की नुकसान हो। अपने (Raipur News) व्यक्तिगत विचारों का जिक्र नहीं करें।
Published on:
18 Sept 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
