
CG Election 2023 : सीएम ने उठाए सवाल, ईवीएम में नहीं होना चाहिए नोटा का विकल्प
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच नोटा (इनमें से कोई नहीं) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। उन्होंने चुनाव परिणाम में पड़ने वाले असर का हवाला देकर कहा है कि ईवीएम में नोटा का विकल्प नहीं होना चाहिए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नोटा के विकल्प को लेकर सीएम ने कहा, इसे भारत निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि कई बार देखने में आता है कि जीत-हार से अधिक मत नोटा को मिल जाता है। इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। नोटा को तो बंद कर देना चाहिए।
बागियों को खड़़ा करवाया जा रहा
कांग्रेस के बागियों को लेकर सीएम ने कहा, बागी खड़े नहीं हो रहे, उन्हें खड़े करवाया जा रहा है। भाजपा हार मान चुकी है। ऐसी सूचना मिल रही है कि जोगी कांग्रेस, हमर राज पार्टी, आप पार्टी और बसपा के लोग भाजपा के कहने के अनुसार उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं। ये लोग वोट कटवा पार्टी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने कहा, हम कांग्रेस से बाकी सभी से बात कर रहे हैं। उसके बाद भी नहीं मानते हैं, तो अंतागढ़ की तरह अंत में कार्रवाई का ही विकल्प है। हम चाहते नहीं किसी को निष्कासित करें।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 3 : कांकेर में गरजे राहुल गांधी, KG से PG तक शिक्षा की मुफ्त, देखें photo's
हमने चार गारंटी दी, भाजपा बताए, कब जारी करेगी घोषणा पत्र
सीएम घोषणा पत्र पर कहा, हमने चार गारंटी दी है। भाजपा बताएं घोषणा पत्र कब जारी करेंगी। हम लोग तो लगातार घोषणा कर रहे हैं। भाजपा अब तक क्यों चुप बैठी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा क्या केवल उल्टा लटकार सीधा करेंगे। भाजपा उद्देश्य केवल कांग्रेस सरकार को बदनाम करके सत्ता हासिल करना है, ताकि सारी संपत्ति अडानी को सौंप दो। यही उनकी रणनीति है।
Published on:
29 Oct 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
