30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 8 से 10 कांग्रेस विधायकों के कट सकते हैं टिकट

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शेष 60 सीटों पर होमवर्क पूरा कर लिया है।

2 min read
Google source verification
bhupesh_baghel_1.png

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शेष 60 सीटों पर होमवर्क पूरा कर लिया है। कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक में करीब 8 से 10 विधायकों के टिकट काटने पर सहमति बनी है। यह सूची अब जल्द जारी हो सकती है। कांग्रेस की पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे गए थे। छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस यहां अपनी सरकार रिपीट कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:CG Election 2023 : कांग्रेस की नामांकन रैली आज, मुख्यमंत्री स्टेट स्कूल ग्राउंड में लेंगे सभा

पार्टी की पिछले दिनों हुई केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो चुकी है। कुछ सीटों पर विवाद के चलते मंगलवार को 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस वॉर रूम में सीईसी की उपसमिति की बैठक हुई। इसमें शेष सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए। पार्टी के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि बैठक में साफ कर दिया गया कि पार्टी को यदि सरकार रिपीट करानी है तो खराब प्रदर्शन वाले विधायकों के टिकट काटने ही होंगे।

यह भी पढ़ें:जिले के अफसरों ने जांच नहीं की, राजधानी से पहुंची टीम ने होटल और फैक्ट्रियों में दी दबिश

बैठक में तय हुआ कि टिकट के लिए जिताऊ होना सबसे प्रमुख आधार है। इसके लिए पार्टी के आंतरिक सर्वे और नेताओं के फीडबैक से मिलान कराया गया। जिन विधायकों की स्थिति खराब आई है, उनके टिकट काटने से पार्टी पीछे नहीं हट रही है। इसके चलते पार्टी के कुल 71 में से करीब 18 से 20 विधायकों के टिकट काटने पर सहमति बनी है। इसमें से आठ विधायकों के टिकट पहली सूची में काटे जा चुके हैं। जबकि दूसरी सूची में 8 से 10 विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:पार्किंग में चोरी करने पहुंचे नाकाबपोशों ने चाचा और भतीजे पर हथियार से किया हमला

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ को लेकर अब सीईसी की बैठक नहीं होगी। सभी सीटों पर सहमति बन गई है। कुछ फेरबदल किए जाते हैं, जो कि स्वाभाविक है। बताया जाता है कि आलाकमान उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा। पार्टी इसे एक या दो बार में घोषित कर सकती है।