24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : विकलांग वोटरों को मतदान केंद्र तक आने नि:शुल्क वाहन, कराना होगा पंजीयन

CG Election 2023 : राजधानी के रेडक्रास भवन में विकलांग मतदाताओं के सुगम मतदान विषय पर संगोष्ठी हुई।

2 min read
Google source verification
विकलांग वोटरों को मतदान केंद्र तक आने नि:शुल्क वाहन

विकलांग वोटरों को मतदान केंद्र तक आने नि:शुल्क वाहन

रायपुर। CG Election 2023 : राजधानी के रेडक्रास भवन में विकलांग मतदाताओं के सुगम मतदान विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले भी विशेष तौर पर शामिल हुई। उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में विकलांग तथा वृद्ध मतदाताओं को मतदान में सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

इनके लिए घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही यदि विकलांग मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक आने के लिए वाहन की सुविधा चाहेंगे तो उन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के लिए ऐसे मतदाताओं को पहले अपना पंजीयन कराना होगा।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : भाजपा के सात प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा किया, कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया, मतदान दिवस को विकलांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले विकलांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को कतार में खड़े न रहना पड़े, इसलिए उन्हें वोट डालने के लिए पहले प्राथमिकता दी जाएगी।


यह भी पढ़ें : चार गुना कमाई का लालच देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी


दृष्टिबाधितों के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि भी

दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों का नाम ब्रेल लिपि में भी मुद्रित कराया जा रहा है। मतदान कक्ष में विकलांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा, मतदान केंद्र पर स्थापित होने वाले मतदाता सहायता बूथ (वीएबी) की स्थिति की जानकारी विकलांग मतदाताओं को देने के लिए संकेतक चस्पा किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय मतदाता आइकन चित्रसेन साहू ने कहा, अब मतदान करना सही मायनों में उत्सव हो गया है। संगोष्ठी को जिला स्तरीय मतदाता आइकन पृथ्वी ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।