
CG Election 2023 : हिमंत बिस्वा का छत्तीसगढ़ का दौरा, नामांकन रैली में होंगे शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। नामांकन के दौर में नेता शक्ति प्रदर्शन कर फार्म जमा कर रहे हैं। खासकर हाईप्राफाइन सीटों में दिग्गज नेताओं ने दौरे का प्लान बनाया है। जिसे लेकर लगातार दिग्गज नेताओं व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रदेश में भाजपा पक्ष में माहौल बनाने एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दौरा करेंगे।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। सीएम हिमंत 26 अक्टूबर को महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ के नामांकन रैलियों में शामिल होंगे। वहीँ जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग 7 नंवबर को होगी। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 3 : नामांकन के साथ चढऩे लगा सियासी पारा... भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
Published on:
24 Oct 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
