25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी की मार्कशीट : डिग्रीधारी नेताओं को कम पढ़े-लिखे नेता दे रहे मात, देखें चौंकाने वालों ये आंकड़े

CG Election 2023 : यह खुलासा विधायकों के चुनाव जीतने से पहले वर्ष 2018 में नामांकन में दी गई जानकारी से हुआ है...

2 min read
Google source verification
cartoon_.jpg

कमलेश रजक@बिलासपुर. cg election 2023 : विधानसभा चुनाव 2018 में मैदान मारने वाले विधायकों में साक्षर होने से लेकर एडवांस एजुकेशन तक शामिल हैं। इनमें से 31 फीसदी यानी 27 विधायक 5-12 कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाए हैं। (CG Election 2023 ) 58 विधायक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण किए हैं। 1 विधायक ने डॉक्टरेट की उपाधि ली है और 2 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने खुद को साक्षर बताया है। (CG Assembly election 2023) यह खुलासा विधायकों के चुनाव जीतने से पहले वर्ष 2018 में नामांकन में दी गई जानकारी से हुआ है।


इस बार भी वैसे ही प्रत्याशी

वर्ष 2018-2023 तक विधानसभा में पहुंचने वाले विधायकों की शिक्षा के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जनता के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने और समझाने वाले और समस्याओं का समाधान करने के लिए विधानसभा में आवाज बुलंद करने वाले नेताओं में महज 67 फीसदी यानी 59 विधायक ही हैं। इसके साथ ही 2 विधायक ऐसे भी विधानसभा चुनाव जीतकर पहुंचे हैं, जिनकी शिक्षा साक्षर होने तक सीमित है। 5-12वीं तक शिक्षा ग्रहण करने वाले विधायकों की संख्या 31 फीसदी यानी 27 है। प्रदेश में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं में साक्षर मतदाताओं की संख्या 50 लाख से अधिक है। प्रदेश में कम पढ़े लिखे नेता बड़ी-बड़ी डिग्रीधारी नेताओं को चुनावी रण में धूल चटाते आ रहे हैं। इस बार के विस चुनाव में भी ऐसे प्रत्याशियों को दोनों प्रमुख दलों ने प्रत्याशी बनाया है जिनकी शिक्षा का स्तर विधानसभा चुनाव 2018 में जीतने वाले विधायकों की तरह है।

हैं साक्षर और प्रभार में बड़े विभाग

पिछली सरकार में केबिनेट मिनिस्टर रहे ऐसे भी विधायक शामिल हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता साक्षर रहने तक सीमित है, लेकिन उनके पास आबकारी विभाग की जिम्मेदारी थी।

विधायक का शिक्षास्तर

साक्षर 2

5वीं कक्षा उत्तीर्ण 4

8वीं कक्षा उत्तीर्ण 5

10वीं कक्षा उत्तीर्ण 3

12वीं कक्षा उत्तीर्ण 15

ग्रेजुएशन 13

प्रोफेशनल ग्रेजुएशन 14

पोस्ट ग्रेजुएशन 31

पीएचडी 1