
डॉ. रमन, बृजमोहन, गुरुबालदास, सरोज, पवन साय, चंदेल सहित 15 नेता शामिल
रायपुर। cg election 2023 : विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसदों के नाम शामिल हैं। ये सभी दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे। फिलहाल कौन से नेता कब प्रचार के लिए आएंगे सूची तिथि अभी तय नहीं की है। बता दें कि पहले चरण का चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। हालांकि इन सीटों पर भाजपा ने प्रचार-प्रसार के लिए पहले से ही ताकत झोंक दी है।
15 स्थानीय नेताओं को किया शामिल
जारी सूची में स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इस सूची में आदिवासियों के बीच के बड़े नेताओं को भी शामिल किया है। ताकि ये स्थानीय मुद्दों और कांग्रेस पर जमकर सियासी प्रहार कर भाजपा के पक्ष में माहौल बना सकें।
सूची में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय, गुहाराम अजगल्ले, गुरुबालदास साहेब, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू समेत अन्य नाम शामिल हैं।
ये केंद्रीय नेता करेंगे प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ओमप्रकाश माथुर, मनसुख मंडाविया, योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रामेश्वर तेली, देवेंद्र फड़णवीस, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज तिवारी, अजय जम्वाल, नितिन नबीन, साक्षी महाराज, नित्यानंद राय, रवि किशन और सतपाल महाराज के नाम शामिल हैं।
Published on:
28 Oct 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
