
पीएम मोदी पर जमकर बरसे सीएम बघेल
रायपुर। CG Election 2023: आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जहां अभनपुर के हरिहर स्कूल मैदान पर चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। सभा की शुरुआत छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा हैं। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद हैं। साथ ही अभनपुर, राजिम, आरंग, कुरूद के प्रत्याशी भी मंच पर उपस्थित हैं।
पीएम मोदी को सिर्फ दिखता हैं अडानी का विकास
सीएम भूपेश बघेल ने राजिम माता, राजीव लोचन भगवान, कुलेश्वर महादेव के जयकारे से भाषण की शुरुआत की। सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का '36 का आंकड़ा' है। बताएं कैसा दिखता है विकास...उन्हें विकास नहीं दिखता" आम जनता को सिर्फ अडानी का विकास दिखता है। हम अडानी को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। अगर हम खदानें और नगरनार स्टील प्लांट अडानी को देंगे तो ही विकास होगा।”
Published on:
03 Nov 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
