8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: मतदान के पहले और अगले दिन टेस्ट, कई युवा नहीं दे पाएंगे वोट

CG Election 2023: पीएससी की तैयारी कराने वाली एक बड़ी काेचिंग संस्था ने 16 व 18 नवंबर को टेस्ट रखा है। इससे टेस्ट में शामिल होने वाले कई युवाओं की टेंशन बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Youth preparing for PSC will not be able to vote

मतदान के पहले और अगले दिन टेस्ट, कई युवा नहीं दे पाएंगे वोट

रायपुर। CG Election 2023: पीएससी की तैयारी कराने वाली एक बड़ी काेचिंग संस्था ने 16 व 18 नवंबर को टेस्ट रखा है। इससे टेस्ट में शामिल होने वाले कई युवाओं की टेंशन बढ़ गई है। मतदान के एक दिन पहले व बाद में टेस्ट होने से कई युवा मतदान से वंचित हो सकते हैं या उनकी तैयारी प्रभावित होगी। इससे युवा तनाव में है।

रायपुर व बिलासपुर में संचालित एक बड़ा कोचिंग संस्थान मतदान के पहले व बाद में टेस्ट करा रही है। 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है। इसमें ऐसे कई युवा है, जो पहली बार मतदान करने वाले हैं। इन युवाओं में पहली बार वोटिंग को लेकर रोमांच था, जो अब काफूर होने लगा है।

यह भी पढ़े: एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग की सीटों को भरने के लिए विशेष काउंसिलिंग

पत्रिका को कुछ युवाओं ने बताया कि वे मतदान व परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव में हैं। मतदान भी उनका अधिकार है। ऐसे में इससे वंचित होने का डर सता रहा है। करियर बनाने के लिए टेस्ट भी जरूरी है। ऐसे में वे असमंजस में हैं कि क्या करें? न वे टेस्ट छोड़ सकते हैं और न ही मतदान। छात्रों के परिजनों ने मांग की है कि कोचिंग संस्थान को टेस्ट की तारीख बदलनी चाहिए। इससे युवा बिना किसी तनाव के टेस्ट दे सकेंगे। वे अपने मताधिकार का प्रयाेग भी कर सकेंगे।

पीएससी की तैयारी कर रहे युवा की मौत

बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे एक युवा की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसकी उम्र 27 साल थी। वह पिछले दो साल से पीएससी की तैयारी कर रहा था। डेमेंद्र देशमुख नामक युवक दुर्ग के जंजगिरी गांव का रहने वाला था। वह तैयारी की वजह से काफी तनाव में था। पोस्टमार्टम में उनके ऑर्टरी में ब्लॉक निकला। युवक की मौत के बाद उनके माता-पिता व परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट का आदेश: शिक्षकों को ज्वाइनिंग की छूट, वेतन व्यवस्था भी पुराने स्कूल से ही


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग