13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: महापौर की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू, पूर्व CM भूपेश पर लगाए बड़े आरोप

CG Election 2025:प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस पार्टी से सामने आया है..

2 min read
Google source verification
CG Politics: निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पर बड़ा एक्शन! 12 बागियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों ने एक के बाद 10 नगर निगम के मेयर, अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस की सूची में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसके बाद अब पूर्व विधायक और चिरमिरी महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।

CG Election 2025: पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप

बता दें कि प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं चिरमिरी महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल के नाम को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। विरोधी पक्ष पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य नेताओं पर पैसा लेकर टिकट बांटा गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम डॉ विनय जायसवाल को भुगतना होगा।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: रायगढ़ नगर निगम के लिए भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें…

प्रदेश के 10 नगर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार

  1. दीप्ति दुबे, रायपुर
  2. प्रमोद नायक, बिलासपुर
  3. हेमलता साहू, दुर्ग
  4. डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी
  5. सुशील मौर्या, जगदलपुर
  6. निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव
  7. जानकी काटजू, रायगढ़
  8. अजय तिर्की, अंबिकापुर
  9. रेनू अग्रवाल कोरबा
  10. विजय देवांगन, धमतरी

प्रदेश के 10 नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार

  1. मीनल चौबे, रायपुर
  2. अल्का बाघमार, दुर्ग
  3. मधुसूदन यादव, राजनांदगांव
  4. जगदीश रामू रोहरा, धमतरी
  5. संजय पांडेय, जगदलपुर
  6. जीवर्धन, रायगढ़
  7. संजू देवी राजपूत, कोरबा
  8. पूजा विधानी, बिलासपुर
  9. मंजूषा भगत, अंबिकापुर
  10. रामनरेश राय, चिरमिरी