
CG Election : चुनाव के लिए अफसरों की रणनीति तैयार, आयोग ने पुलिस कर्मियों को दिए ये आदेश
रायपुर. CG Election : प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी और वीवीआईपी के लगातार बढ़ रहे प्रवास ने पुलिस की चिंता बढ़ रही है। लगातार बढ़ रहे मूवमेंट को देखते हुए पीएचक्यू ने सभी एसपी को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सभा, रैली और प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बरतने कहा गया है। इसके लिए अतिरिक्त बल और मुखबिरों की मदद लेने के निर्देश दिए गए है।
CG Assembly Election 2023 : बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुए फोर्स द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बार्डर के इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। नक्सल इलाके में सुरक्षित रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पीएचक्यू में बैठक हुई। इसमें डीजीपी अशोक अशोक जुनेजा, आईटीबीपी डीजीपी अनीश दयाल सिंह के साथ बैठक हुई।
6 राज्यों के साथ बनाई रणनीति
CG Assembly Election 2023 : नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए राज्य पुलिस द्वारा 6 राज्यों के साथ रणनीति बनाई गई है। इसके लिए 25 जुलाई को हैदराबाद में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र, 19 अगस्त को इंदौर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के साथ ही 28 अगस्त को पीएचक्यू में ओड़िशा, झारखण्ड और मध्यप्रदेश के डीजीीप के साथ अंतरराज्जीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान संयुक्त रूप से अभियान चलाने और चुनाव के दौरान सीमांत इलाकों में फोर्स के मूवमेंट कराने पर सहमति बनी है।
आयोग के निर्देशानुसार ही पुलिस कर्मियों को काम करने की हिदायत
CG Assembly Election 2023 : प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशो के अनुसार ही काम करने की हिदायत दी गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की भूमिका को लेकर पीएचक्यू में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उद्घाटन डीजीपी अशोक जुनेजा ने शुक्रवार को किया।
CG Assembly Election 2023 : उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की पूरी जवाबदारी एनफोर्समेंट एजेंसी व अन्य संस्थाओं की होती है। इसे समझने व इसके अनुरूप कार्रवाई की जानकारी देने कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठकों का भी जिक्र करते हुए चुनाव के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी। बताया कि मतदान के दौरान और उसके बाद पुलिस की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। चुनाव 2023 के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं आईजी ओपी पाल ने कहा कि लोग बिना किसी भय, प्रलोभन के मतदान कर सके इसके लिए पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। चुनाव आयोग के ज्वाईंट सीईओ नीलेश क्षीरसागर ने चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला।
CG Assembly Election 2023 : कार्यशाला में प्रदेशभर के 14 जिलों के 62 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर एडीजी हिमांशु गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, प्रदीप गुप्ता, आईजी आरपी साय, डीआईजी हिमानी खन्ना, मनीष शर्मा, केएल ध्रुव, एससी द्विवेदी, एआईजी वायपी सिंह, संजय शर्मा, उमेश चौधरी, यूबीएस चौहान, पूजा अग्रवाल सहित पीएचक्यू के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसपी एनके सिक्केवाल ने किया।
Published on:
09 Sept 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
